Patna - बॉलीवुड फिल्म के हीरो की तरह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत की राजनीति में एंट्री होगी, पहले उनका जूता दिखेगा फिर पजामा फिर घड़ी और अंत में चश्मा के साथ एंट्री करेंगे, यह बात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी में अपने बयान बाजी को लेकर सुर्खियों में रहने वाले विधायक गोपाल मंडल ने कही है.
मीडिया कर्मियों के सवाल का जवाब देते हुए गोपाल मंडल ने कहा कि निशांत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे हैं। ऐसे में उनकी सियासत में एंट्री भी काफी खास होगी. जिस तरह से फिल्म में हीरो की एंट्री होती है ठीक उसी तरह से निशांत की भी एंट्री सियासत में होगी। जब हीरो निकलता है तो पहले उसका जूता दिखता है, फिर पाजामा, उसके बाद घुटना, उसके बाद एकाएक घड़ी और तब दिखता है चश्मा। इसी तरह से निशांत आ रहा है, एकट्ठे कैसे पर्दा पर आ जाएंगे। निशांत चुनाव लड़ेंगे या नहीं लड़ेंगे, यह मैं नहीं बता सकता लेकिन नेता वहीं हैं।उनका राजनीति में आना तय है। निशांत नहीं आएगा तो जेडीयू समाप्त हो जाएगा। पार्टी में कोई किसी का बात नहीं सुनेगा। जेडीयू में ऐसा कोई लीडर नहीं जो मुख्यमंत्री के पद को संभाल सके। उन्होंने कहा कि समझिए तो निशांत राजनीति में आ गए हैं, पोस्टर लगना शुरू हो गया है, धीरे-धीरे आप लोगों को सब पता चल जाएगा.
बताते चलें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत पहले मीडिया से दूरी बनाकर रहते थे, लेकिन हाल के दिनों में हुए कई बार मीडिया के पास खुद आए और उन्होंने कई राजनीतिक बयान भी दिया है. वह अपने पिता नीतीश कुमार को फिर से एनडीए के मुख्यमंत्री पद के दावेदारी को लेकर भी बयान दिया है. वहीं नीतीश कुमार के स्वास्थ्य को लेकर विपक्षी दलों द्वारा उठाए जा रहे जवाब का भी उन्होंने प्रतिबद्ध करते हुए कहा कि उनके पिता पूरी तरह से स्वस्थ हैं और अगले 5 साल तक मुख्यमंत्री रह सकते हैं. वह खुद के राजनीति में आने के सवाल को अभी तक निशांत कुमार टाल जा रहे हैं, इसका मतलब है कि एक सही समय का इंतजार किया जा रहा है उसके बाद निशांत की एंट्री राजनीति में होगी, इसके बारे में JDU विधायक गोपाल मंडल ने खुलेआम कहा है.