Rajgir :-मगध सम्राट के राजा जरासंध के स्मारक का अनावरण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज किया. उन्होंने कहा कि यह महान योद्धा की विरासत को संजोने की पहल है.
राजगीर के जय प्रकाश उद्यान में सम्राट जरासंध स्मारक बनाया गया है. इस अवसर पर कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे, जिनमें मंत्री प्रेम कुमार, डॉ. सुनील कुमार, श्रवण कुमार, विजय चौधरी, संजय झा प्रमुख रूप से शामिल थे. इस अवसर पर मंत्री प्रेम कुमार और विजय चौधरी ने कहा कि यह दिन राजगीर के लिए ऐतिहासिक महत्व रखता है. लंबे समय से चंद्रवंशी समाज की यह मांग थी कि महाराज जरासंध की प्रतिमा स्थापित की जाए, ताकि यहां आने वाले पर्यटक उनके गौरवशाली इतिहास और योगदान को जान सकें. राजगीर, जो कि ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और धार्मिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण स्थल है, अब सम्राट जरासंध के स्मारक के कारण और भी आकर्षण का केंद्र बनेगा. यह स्मारक न केवल महाराज जरासंध के पराक्रम को याद दिलाएगा बल्कि इतिहास प्रेमियों और पर्यटकों के लिए भी एक महत्वपूर्ण स्थल साबित होगा.
बताते चलें कि जरासंध को महाभारत में विलेन के रूप में माना जाता है जिसे हराने के लिए पांडव पुत्र भीम को काफी संघर्ष करना पड़ा था, और उन्हें श्री कृष्ण का साथ लेना पड़ा था. पर चंद्रवंशी समाज जरासंध को पराक्रमी राजा के साथ ही अपने इष्ट देव के रूप में मानता है और हर साल उसकी प्रतिमा स्थापित कर पूजा और आराधना करता है.
महमूद आलम की रिपोर्ट