Patna :- बिहार के 59028 नियोजित शिक्षक आज विशिष्ट शिक्षक बन जाएंगे और इन सभी को नए सिरे से नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है इसके लिए आज पटना के संवाद में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित दूसरे चरण की सक्षमता परीक्षा में 59028 नियोजित शिक्षकों ने सफलता हासिल की थी अब इन सभी शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक के रूप में नियुक्ति पत्र दी जाएगी. आज आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रतीकात्मक रूप से कई विशिष्ट शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देंगे. समझ में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथी उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिंह एवं अन्य मंत्री शामिल होंगे जबकि समारोह की अध्यक्षता शिक्षा मंत्री सुनील कुमार करेंगे. इन 59028 शिक्षकों में 55845 प्राथमिक शिक्षक 2532 माध्यमिक शिक्षक और 651 उच्च माध्यमिक शिक्षक हैं.