Jamui : जमुई में पूर्व केंद्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह और दादा के पुण्यतिथि में सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनके तेल चित्र पर पुष्प अर्पित करेंगे। इसको लेकर जमुई जिलाधिकारी नवीन कुमार, पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल, जमुई भाजपा विधायक श्रेयसी सिंह ने समाधि स्थल का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर किस जगह हेलीपैड बनाना है उसको लेकर अधिकारियों को जल्द से जल्द बनाने का निर्देश दिया गया। आपको बता दें कि, 24 जून को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गिद्धौर प्रखंड के नया गांव स्थित पूर्व केंद्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि देने पहुंचेंगे। जिसको लेकर तमाम तैयारियां की जा रही है।
जमुई से धनंजय कुमार की रिपोर्ट