पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज से चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे। नीतीश कुमार आज समस्तीपुर के सरायरंजन और बहादुरपुर जाएंगे। सीएम सरायरंजन में मंत्री विजय चौधरी और बहादुरपुर में मदन सहनी के नामांकन के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे। इस बात की जानकारी जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से दी। इसके साथ ही संजय झा ने लिखा कि 'हार निश्चित जान कर जो लोग भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, जनता उन्हें करारा जवाब देगी। पूरा NDA एकजुट होकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहा है। मुख्यमंत्री जी ने पिछले 20 साल में प्रवचन में नहीं, धरातल पर काम कर के दिखाया है। बिहार के लोगों का ट्रस्ट नीतीश कुमार जी पर है।
आज डबल इंजन की सरकार है। केंद्र में आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी हैं, जिनका विशेष सहयोग बिहार को मिल रहा है। सिक्स-लेन प्रोजेक्ट्स, मखाना बोर्ड, पूर्णिया एयरपोर्ट, बाढ़ से राहत के लिए बड़ी राशि - ये सब देन है केंद्र सरकार की। मुख्यमंत्री जी कल से चुनावी दौरे पर निकल रहे हैं। मुझे विश्वास है कि 14 नवंबर को NDA के पक्ष में ऐतिहासिक परिणाम आएगा, नीतीश कुमार जी फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे और अगले पांच साल में केंद्र के सहयोग से बिहार देश के टॉप टेन स्टेट में पहुंचेगा।
योगी भी करेंगे आज चुनाव प्रचार
इसके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी बिहार में चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे। योगी आदित्यनाथ दानापुर से भाजपा प्रत्याशी रामकृपाल यादव के समर्थन में जनसभा करेंगे जबकि सहरसा विधानसभा के प्रत्याशी के समर्थन में सहरसा पटेल मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे।