पश्चिमी चंपारण/पूर्वी चंपारण: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार से अपनी समृद्धि यात्रा पर बिहार के भ्रमण पर निकलेंगे। सीएम अपनी यात्रा की शुरुआत पश्चिमी चंपारण के बेतिया से करने जा रहे हैं। इस दौरान वे जिले में चल रही सरकारी योजनाओं की प्रगति का जायजा लेंगे जबकि दूसरी तरफ जिले को कई सौगातें भी देंगे। सीएम की यात्रा को लेकर सारी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। सीएम के कार्यक्रम को लेकर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
सीएम नीतीश बेतिया में करीब 153 करोड़ रूपये की लागत से 125 योजनाओं का शिलान्यास और 29 करोड़ रूपये की लागत वाली 36 योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान वे अधिकारियों के साथ विभिन्न योजनाओं की समीक्षा भी करेंगे। वे आधुनिक कृषि तकनीकों के प्रदर्शन के लिए आयोजित मेला सह यांत्रिकीकरण प्रदर्शनी का भी उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री की यात्रा के दौरान जिले के सभी एमपी-एमएलए और अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
यह भी पढ़ें - राजधानी में सियासी भोज के बीच सड़क पर पैदल चलते दिखे एक विधायक जी, पत्रकार ने पूछा तो कहा 'झुग्गी झोपड़ी में...'
कार्यक्रम की साड़ी तैयारी पूरी
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिले के डीएम और एसपी ने तैयारियों का जायजा लिया। इस संबंध मे जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह ने बताया कि समृद्धि यात्रा को लेकर जिले में सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह चाक-चौबंद की गई है। कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु यातायात, स्वास्थ्य, विधि-व्यवस्था एवं अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुदृढ़ किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि यह आयोजन मुख्यमंत्री की “सुशासन से समृद्धि” की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, जिससे पश्चिम चम्पारण के समग्र विकास को नई गति मिलेगी।

बता दें कि मुख्यमंत्री शुक्रवार की सुबह 11.30 बजे चनपटिया प्रखंड के कुमारबाग औद्योगिक क्षेत्र हेलीपैड पर आगमन पहुंचेंगे जहां वे औद्योगिक क्षेत्र का भ्रमण एवं विभिन्न प्लांटों का निरीक्षण करेंगे। वहीं 12.15 बजे बेतिया के रमना मैदान हेलीपैड पर पहुंचेंगे। कार्यक्रम स्थल पर प्रगति यात्रा की घोषणाओं के प्रगति का प्रस्तुतीकरण देखेंगे एवं योजनाओं का शिलान्यास / उद्घाटन एवं कृषि मेला का उद्घाटन करेंगे। रमना मैदान, बेतिया में ही जिला स्तरीय समीक्षा बैठक तथा जनसंवाद कार्यक्रम में भाग लेंगे।
यह भी पढ़ें - पटना में गुरुवार को भी खूब पकी सियासी खिचड़ी, नीतीश पहुंचे आनंद मोहन और चिराग के यहां तो बाहुबली सूरजभान सिंह ने...
17 को पूर्वी चंपारण जायेंगे CM
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 17 जनवरी को पूर्वी चंपारण पहुंचेंगे जहां वे विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस यात्रा को लेकर तैयारी जोरों पर है जिसका जायजा लेने चंपारण रेंज के डीआईजी हरिकिशोर राय, डीएम सौरभ जोरवाल एवं एसपी स्वर्ण प्रभात दल बल के साथ गांधी मैदान पहुचे और कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया।
यह भी पढ़ें - अनुशासनात्मक कार्रवाई की प्रक्रिया पर उच्चस्तरीय संक्षिप्त प्रशिक्षण सत्र