Daesh NewsDarshAd

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने समस्त झारखंड वासियों को नववर्ष 2025 की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी....

News Image

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आज कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में मुख्य सचिव श्रीमती अलका तिवारी, अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह, डीजीपी अनुराग गुप्ता, महाधिवक्ता राजीव रंजन, डीजी वायरलेस प्रशांत सिंह, ग्रामीण विकास विभाग के सचिव के० श्रीनिवासन, आदिवासी कल्याण आयुक्त अजय नाथ झा, निदेशक खान राहुल कुमार सिन्हा, आईजी रांची अखिलेश झा, आईजी एसटीएफ अनूप बिरथरे, सिटी एसपी रांची राजकुमार मेहता ने मुलाकात कर उन्हें नववर्ष 2025 की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए उनके मंगलमय जीवन की कामना की है। मौके पर मुख्यमंत्री ने समस्त राज्य वासियों को नूतन वर्ष 2025 की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी प्रदेशवासियों के योगदान से झारखंड को देश के अग्रणी राज्यों में शुमार करेंगे। मुख्यमंत्री ने सभी से राज्य के विकास में सहयोगी बनने की अपील की है।

 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image