पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक बयानबाजी का सिलसिला लगातार बढ़ता ही जा रहा है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत पूरा विपक्ष सीएम नीतीश की सेहत को लगातार सवाल उठा रहा है। रविवार की सुबह विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश के एक कार्यक्रम का वीडियो फुटेज शेयर कर सोशल मीडिया पर सवाल उठाया।
इसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए तेजस्वी ने इशारों में ही भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि आप लोग खुद देख सकते हैं कि उनकी क्या स्थिति है। कभी वे राष्ट्रगान का अपमान करते हैं तो कभी कुछ हरकतें करते हैं। कुछ लोग उन्हें आगे कर अपनी तिजौड़ी भरने में लगे हुए हैं। नीतीश जी की सेहत बिल्कुल ठीक नहीं है और उन्हें अब आराम करना चाहिए लेकिन जदयू के कुछ लोग जबरदस्ती उन्हें आगे कर अपनी रोटी सेंकने में लगे हैं।
वहीं दूसरी तरफ तेजस्वी यादव ने सीट शेयरिंग को लेकर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के नाराज होने के सवाल को टाल गए और कहा कि कौन नाराज हैं और कौन खुश हैं उससे हमें कोई मतलब नहीं है। महागठबंधन में जल्दी ही सीट शेयरिंग पर अंतिम फैसला ले लिया जाएगा।