Join Us On WhatsApp

शादी के बाद पहली बार दुल्हन के साथ हेलीकॉप्टर से ससुराल पहुंचे CO साहब..

CO sahab reached his in-laws' house with the bride by helico

Hajipur:- बिहार के वैशाली जिले में एक अनोखा दृश्य देखने को मिला, जहां एक अंचलाधिकारी(CO) ने अपनी पत्नी के साथ ससुराल में शाही अंदाज में एंट्री की। मध्य प्रदेश में तैनात अंचलाधिकारी धीरज राय शादी के बाद पहली बार अपनी पत्नी सुप्रिया रानी के साथ सराय थाना क्षेत्र के रामपुर रत्नाकर (सरसई) गांव हेलीकॉप्टर से पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया.

इस खास मौके के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी की थी। सराय थाना अध्यक्ष मणि भूषण कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर तैनात थे और सुरक्षा के मद्देनजर अग्निशमन वाहन भी मौजूद था। हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के समय हजारों की संख्या में स्थानीय ग्रामीण, महिलाएं और पुरुष जमा थे।जैसे ही हेलीकॉप्टर सरसई गांव पहुंचा, लोगों ने बैंड-बाजे के साथ नवविवाहित जोड़े का भव्य स्वागत किया। दोनों को फूलमालाएं पहनाई गईं और हेलीपैड से कार में घर तक लाया गया। घर पर पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ आरती उतारकर स्वागत किया गया।

हेलीकॉप्टर करीब एक घंटे तक वहां रुका, जिस दौरान दुल्हन के पिता कृष्ण शर्मा ने अपने पूरे परिवार के साथ हेलीकॉप्टर की सैर भी की। यह पूरा वाकया सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। धीरज राय उत्तर प्रदेश के बलिया के रहने वाले हैं और वर्तमान में मध्य प्रदेश में अंचलाधिकारी के पद पर कार्यरत हैं।

हाजीपुर से अभिषेक की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp