Daesh NewsDarshAd

मोदी सरकार में देश की अर्थव्यवस्था चौपट

News Image

 भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव रामनरेश पाण्डेय ने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में देश की अर्थव्यवस्था चौपट हो गई। रुपये का लगातार अवमूल्यन हो रहा है। अब विकास दर में भी गिरावट आई है। लोग पहले से ही आर्थिक संकट झेल रहे हैं। केंद्र सरकार का बजट एक फरवरी को आएगा। इससे पहले  विकास दर को लेकर जो रिपोर्ट आई है,वह काफी चिंता जनक है।

    भाकपा राज्य सचिव ने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में राष्ट्रीय आय के पहले अग्रिम अनुमान राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) ने जारी कर दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक देश की अर्थव्यवस्था 2023-24 के 8.2 फीसदी की तुलना में इस वर्ष 6.4 फीसदी की दर से बढ़ेगी। यह अनुमान भारतीय रिजर्व बैंक के 6.6 फीसदी के अनुमान से थोड़ा कम है और यह कोविड के वर्ष यानी 2020-21 के बाद से अब तक का सबसे कमजोर आंकड़ा है। नॉमिनल वृद्धि दर (मुद्रास्फीति को हटाकर) 9.7 फीसदी रहने की उम्मीद है जबकि गत वित्त वर्ष में वह 9.6 फीसदी थी। पहले अग्रिम अनुमानों की उत्सुकता से प्रतीक्षा थी। क्योंकि दूसरी तिमाही में वृद्धि दर 5.4 फीसदी रही थी। ताजा अकड़ा बता रहा है कि मोदी सरकार में देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। लोग महँगाई से तबाह है और इसका असर देश के विकास पर भी पड़ने लगा है।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image