 
                        पटना: विधासनभा चुनाव को लेकर 6 नवंबर को मतदान होना है और महागठबंधन में कई सीटों पर दो दो उम्मीदवार आमने सामने हैं। एक सीट पर दो दो उम्मीदवार के आमने सामने होने के कारण महागठबंधन के अन्य घटक दलों के कार्यकर्ताओं में उहापोह की स्थिति बनी हुई है कि आखिर समर्थन किस पार्टी के उम्मीदवार को करना है। अब इस मामले में घटक दलों ने निर्णय लेना शुरू कर दिया है। सबसे पहले CPI ML ने तीन सीटों पर समर्थन का एलान कर दिया है।
यह भी पढ़ें - दुलारचंद यादव हत्याकांड में अब तक 3 FIR दर्ज, पुलिस ने दो को दबोचा...
CPI ML के राज्य सचिव कुणाल ने बताया कि राज्य के कई सीटों पर दोस्ताना संघर्ष हो रहा है, ऐसे में पार्टी ने तीन सीटों पर समर्थन का निर्णय ले लिया है। पार्टी बछवाड़ा सीट पर CPI उम्मीदवार को अपना समर्थन देगी जबकि राजापाकड़ और बिहारशरीफ सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार को अपना समर्थन देगी। पार्टी के राज्य सचिव कुणाल ने कहा कि अन्य सीटों पर हमलोग जल्द ही निर्णय ले लेंगे जिसके बाद जानकारी साझा की जाएगी। बता दें कि विधानसभा चुनाव में कई सीटों पर महागठबंधन में आपसी सहमति नहीं मिलने की वजह से दो दो उम्मीदवार आमने सामने हैं।
यह भी पढ़ें - अपना चुनाव प्रचार नहीं कर पाएंगे रीतलाल यादव, हाईकोर्ट से एक बार फिर लगा झटका...