Gopalganj - भूमिहीनों को भूमि दिलाने की मांग को लेकर आज गोपालगंज जिले के अंबेडकर चौक पर भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया. उन लोगों के द्वारा जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी किया गया।
आंदोलनकारियों ने बताया कि सरकार वादा खिलाफी कर रही है सरकार भूमिहीनों को घर बनाने के लिए भूमि देने का वादा किया था। लेकिन धीरे-धीरे सरकार अपने वादे से मुकर रही है। हम लोगों का यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार भूमिहीनों को घर बनाने के लिए भूमि नहीं दे देती है। उन लोगों के द्वारा बताया गया कि मीरगंज हथुआ पथ पर स्थित लखराव बगीचा में काफी भूमिहीन बसे हुए हैं सरकार ने कहा था कि जो जहां पर बसा है उसको वहीं पर घर बनाने के लिए जमीन दी जाएगी। लेकिन इधर उसे जमीन का मालिकाना हक हथुआ राज को देने के बाद सामने आ रही है। जिससे हथुआ अनुमंडल के लखराव बगीचा में बसे भूमिहीन लोगों की बेचैनी बढ़ गई है। सरकार हम लोगों की बात को अगर नहीं सुनती है तो यह आंदोलन और उग्र रूप धरेगा और यह आंदोलन सड़क से लेकर संसद तक जारी रहेगा। हम लोग अपनी मांगों को लेकर पटना के गांधी मैदान में भी जाएंगे और सरकार के कानों तक अपनी बातों को पहुंचाने का प्रयास करेंगे।
शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव,संवाददाता गोपालगंज