रांची : झारखंड में इंडिया गठबंधन के मुखिया हेमंत सोरेन के मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण के बाद अब बात आती है मंत्रीमंडल की। मंत्रिमंडल विस्तार में मंत्री पद को लेकर जहां दालों में खींचातानी चल रही है वहीं राजधानी रांची में भाकपा माले कार्यालय में झारखंड के संचालन कमेटी के बैठक की गई। इस बैठक में भाकपा माले के केंद्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, निरसा से नवनिर्वाचित विधायक अरूप चटर्जी, सिंदरी से नवनिर्वाचित विधायक चंद्रदेव और पूर्व विधायक विनोद सिंह के साथ धनवार त्रिपुरा विधायक राजकुमार यादव राज्य के केंद्रीय कमेटी के अलावा भाकपा माले के राज्य और जिला स्तरीय नेता भी शामिल रहें।
बैठक के बाद भाकपामाले महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि राज्य में गठबंधन की सरकार बनी है। हमें मंत्री पद की कोई ख्वाहिश नहीं है सिर्फ जनता की आवाज को उठाना हमारा मकसद है। इस सरकार में आम लोगों के हक और आवाज को जरूर सुनेगी।