Patna :- बिहार विधानमंडल के बजट सत्र की शुरुआत आज हुई है इस सत्र में शामिल होने के लिए भाकपा माले के सभी विधायक हाथ में हथकड़ी लगाकर पहुंचे.
मीडिया कर्मियों के सवाल पूछने पर इन विधायकों ने कहा कि यह हथकड़ी उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर लगाई है क्योंकि वह अमेरिका के दौरे पर गए उसके बावजूद अमेरिका हमारे भारतीयों को हाथ में हथकड़ी लगाकर भेज रहा है और इसी के विरोध में हम लोग हाथ में हथकड़ी लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.