Bhagalpur:- पहलगाम हमले के खिलाफ भारत सरकार द्वारा लांच की गई ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पक्ष और विपक्ष के सभी नेता और पार्टी एक स्वर में बात कर रहे हैं, वही आरा से CPIML सांसद सुदामा प्रसाद कुछ अलग ही राग अलाप रहे हैं,जिसको लेकर उनके खिलाफ कई तरह की क्रिया प्रतिक्रिया हो रही है .
भागलपुर के नवगछिया पहुंचे आरा के सांसद सुदामा प्रसाद ने कहा कि यदि किसी समस्या का समाधान नहीं है. शांति वार्ता के जरिए समस्या का समाधान होना चाहिए. हम ये जानना चाहते हैं कि भारत मे हमले हुए ही क्यों? युद्ध बढ़िया चीज नहीं है. इसके शांति स्थापित करने का प्रयास होना चाहिए कूटनीतिक ढंग से दोनों देशों को बातचीत करनी चाहिये अभी बमबारी हो रही है भारत मे भी तो लोग मारे गए है. बैठकर गंभीर वार्ता हो.अपनी कमियों की भी तलाश की जाए. ऑपरेशन से दूर के मामले पर पूरे देश के एकजुट होने के सवाल पर सांसद सुदामा प्रसाद ने कहा हमारे मन मे जो है हम बोले भाजपा वाले देशभक्ति का सर्टिफिकेट बांट रहे हैं जिनका देशभक्ति का कोई इतिहास नहीं है. कोई RSS का भाजपा का आदमी आज़ादी में शहीद हुआ हो तो बताएं.विरोध की आवाज को कुचलते हैं जेल में डालते हैं.
बताते चल रहे हैं कि सुदामा प्रसाद का बयान विपक्षी दलों के बयान से अलग है क्योंकि कांग्रेस से लेकर राजद तक ने ऑपरेशन सिंदूर का पूरी तरह से समर्थन किया है.
भागलपुर से सुशील की रिपोर्ट