Patna -BPSC अभ्यर्थियों की मांग और उन पर हुए लाठी चार्ज को लेकर आज भाकपा (CPIML)के विधायकों ने राजभवन मार्च निकाला, इस दौरान रास्ते में रोके जाने के बाद पुलिसकर्मियों के साथ इन विधायकों और कार्यकर्ताओं की तीखी नोकझोंक भी हुई.
इन विधायकों ने बीएससी अभ्यर्थियों के साथ अन्याय करने का आरोप लगाया, और तुरंत ही परीक्षा रद्द करने और आंदोलनकारी अभ्यर्थियों के खिलाफ दर्ज मामले को वापस लेने की मांग की. और लाठी चार्ज करने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की भी मांग की.
बताते चलें कि भाकपा माले से पहले बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांग का समर्थन राजद,कांग्रेस, पप्पू यादव और प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी कर चुकी है.