Daesh NewsDarshAd

CPIML का बिहार बदलो महाजुटान आज पटना के गांधी मैदान में.

News Image

Patna :- चुनावी साल में महागठबंधन की अहम सहयोगी भाकपा-माले बदलो बिहार महारैली का आयोजन कर रही है. पटना के गांधी मैदान में आयोजित इस महाजुटान में भाकपा माले के नेता और कार्यकर्ता के  साथ ही विभिन्न आंदोलनकारी और सामाजिक न्याय से जुड़े संगठन के नेता और कार्यकर्ता भी शामिल होंगे.

इस सम्बन्ध में भाकपा-माले के राज्य सचिव कुणाल ने  बताया कि पटना में ‘बदलो बिहार’ के संकल्प के साथ विभिन्न संगठनों का महाजुटान किया जा रहा है,इसमेंआशा कार्यकर्ता संघ, जीविका कैडर संघ, बिहार राज्य अनुबंध मानदेय सेवाकर्मी संघ, बिहार विद्यालय रसोइया संघ, बिहार राज्य आंगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन, विकास मित्र, टोला सेवक, बीपीएससी अभ्यर्थी संघ, अंबेडकर जस्टिस फोरम, बुनकर संघर्ष समिति, इदरीशिय फेडरेशन, तहरीके निस्वां, मुसहर विकास समिति, सामाजिक न्याय आंदोलन, कैमूर मुक्ति मोर्चा, बिहार निषाद संघ, वंचित बहुजन मोर्चा, ताड़ी मजदूर संघ, वित्त रहित शिक्षक कर्मचारी संघ, इंडियन नेशनल लीगी, पसमांदा मुस्लिम महाज, बिहार लोहार संघर्ष मोर्चा, जस्टिस डेमोक्रेटिक फोरम, सफाई कर्मचारी यूनियन, और कई अन्य संगठन शामिल होंगे.

 इस मंच से भूमि सर्वेक्षण के नाम पर बेदखली का सामना कर रहे भूमिहीन, बढ़े हुए बिजली बिलों और प्रीपेड मीटरों से परेशान आम नागरिक, धार्मिक हिंसा और जातीय उत्पीड़न के शिकार दलित और अल्पसंख्यक, बुनियादी अधिकारों और उचित मजदूरी के लिए संघर्ष कर रहे महिला कर्मी, छात्र-युवा, और माइक्रोफाइनेंस कंपनियों की जाल में फंसी महिलाएं आदि समूह प्रमुख हिस्सेदार होंगे, और उनके प्रतिनिधि मंच से अपनी बात रखेंगे

Darsh-ad

Scan and join

Description of image