Desk:- बीबी के चक्कर में सीआरपीएफ जवान की नौकरी चली गई. जम्मू कश्मीर के भलवाल के हंदवाल गांव के रहने वाले सीआरपीएफ जवान मुनीर अहमद को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है. मुनीर पर अपनी पाकिस्तानी पत्नी को अवैध तरीके से भारत में रखने का आरोप है.
मिली जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ जवान मुनीर अहमद ने पाकिस्तान के सियालकोट की रहने वाली मीनल खान से शादी की है. उसकी पत्नी शॉर्ट टर्म वीजा पर भारत आई थी और लॉन्ग टर्म वीजा के लिए आवेदन दिया था जो गृह मंत्रालय में अभी विचाराधीन है. इस बीच पहलगाम हमले के बाद सभी पाकिस्तानियों को वापस भेजने का भारत सरकार ने फैसला किया तो मीनल खान को भी नोटिस दिया गया. इस नोटिस को लेकर सीआरपीएफ जवान मुनीर अहमद ने जम्मू की भवाल कोर्ट में अपील दायर की थी, और जब मीनल खान को रिपोर्ट के लिए ले जाया जा रहा था तो उसने मीडिया में बयान दिया था कि पहलगाम आतंकी हमला गलत है पर इसके लिए बेकसूरों को सजा क्यों दी जा रही है उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की थी कि उन्हें अपने पति से अलग ना किया जाए. मीडिया की सुर्खियां बनने के बाद सीआरपीएफ की तरफ से पूरे मामले की जांच पड़ताल की गई जिसमें यह पाया गया कि वीजा खत्म होने के बाद भी मुनीर अहमद ने अपनी पत्नी को अपने पास रखा और इसकी जानकारी विभाग को नहीं दी. इसे सर्विस कंडक्ट और नेशनल सिक्योरिटी के लिए खतरा माना गया और फिर सीआरपीएफ जवान मुनीर अहमद को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया.