Daesh NewsDarshAd

IPL 2025 में आज CSK Vs KKR, MS Dhoni दिखेंगे अपने पुराने फॉर्म में

News Image

आईपीएल 2025 में आज का मुकाबला बेहद खास माना जा रहा है. दो दमदार टीम चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला होगा, जिसको लेकर फैंस काफी एक्साइटेड दिख रहे हैं. ये दोनों टीम कुल मिलाकर 8 IPL खिताब जीत चुकी हैं, लेकिन आईपीएल 2025 में अपना-अपना पिछला मैच हारकर आ रही हैं. ऋतुराज गायकवाड़ कोहनी की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं, ऐसे में CSK की कप्तानी एमएस धोनी करने वाले हैं.

यह भी बता दें कि, यह आईपीएल 2025 का 25वां मैच होगा, जो चेपॉक स्टेडियम पर खेला जाएगा. वहीं, पिच रिपोर्ट पर नजर डाली जाए तो, चेन्नई स्थित एमए चिदंबरम/चेपॉक स्टेडियम की पिच आमतौर पर स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार रहती है. इस सीजन पिच का मिजाज बदला हुआ नजर आया है, फिर भी यहां स्पिन गेंदबाज कहर बरपा सकते हैं.

वहीं, KKR की टीम एक अतिरिक्त स्पिनर के साथ उतर सकती है, ऐसे में स्पेन्सर जॉनसन की जगह मोईन अली को प्लेइंग इलेवन में लाया जा सकता है. यहां पहले बैटिंग करते हुए औसत स्कोर 164 रन है. मौजूदा सीजन में यहां टीमों के लिए टारगेट को चेज करना मुश्किल साबित हुआ है. यह भी बता दें कि, RCB और दिल्ली ने इस मैदान पर पहले खेलते हुए स्कोरबोर्ड पर 180 का स्कोर लगाया था, जिसे वो आसानी से डिफेंड करने में सफल रही थीं.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image