Join Us On WhatsApp

कैमूर में महाराणा प्रताप कॉलेज के प्रोफेसर को खोपड़ी खोल देने की मिली धमकी...

Camur me Maharana Pratap College ke professor ko khopdi khol
  1. प्रोफेसर डॉ लक्ष्मण शरण सिंह को जान से मारने की फोन पर मिली धमकी तीन दिन बाद भी नहीं हुई गिरफ्तारी।
  2. एसपी और डीएसपी से शिकायत के बाद मोहनिया थाना में दर्ज हुई थी प्राथमिकी।


Kaimur : मोहनिया में मंगलवार की शाम महाराणा प्रताप महाविद्यालय के फिजिक्स के प्रोफेसर डॉ. लक्ष्मण शरण सिंह को मोबाईल पर जान से मारने की धमकी दिया गया हैं। जिन्हे मोबाईल पर फोन कर महाविद्यालय के मामले में नहीं आने का धमकी देते हुए खोपड़ी खोल देने की बात कही गई है। वहीं मामले को लेकर डॉ. लक्ष्मण शरण सिंह ने कैमूर एसपी हरि मोहन शुक्ला और मोहनिया डीएसपी प्रदीप कुमार को घटना की जानकारी देते हुए मोहनिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है। 

बता दें कि, दिए गए आवेदन में कहा गया हैं कि, मैं महाराणा प्रताप महाविद्यालय, मोहनियां में भौतकी विभाग में विभागाध्यक्ष के पद पर कार्यरत हूं। मैं महाविद्यालय के शिक्षकों द्वारा विधिवत प्रक्रिया से निर्वाचित शिक्षक प्रतिनिधि भी हुं। इस नाते मैं शासी निकाय का सदस्य हुं। मैं मंगलवार की शाम 4:53 बजे जब एसडीएम मोहनियां के चेम्बर में बैठा था। उस समय मोबाइल नंबर 9199077099 से आशुतोष कुमार सिह उर्फ टन्नू सिंह पिता सत्येन्द्र नारायण सिंह, मोहनियां वार्ड 11 निवासी का कॉल आया और महाविद्यालय के मैटर में नहीं आने की चेतावनी देते हुए खोपड़ी उड़ा देने की धमकी दी। मैंने कहा कि, मैं महाविद्यालय का सदस्य हूं कैसे नहीं महाविद्यालय के मामले में आउगा इसके पहले भी 7 जुलाई 2025 की रात 9:28 बजे उसका कॉल उस समया आया था जब मैं स्टेशन रोड स्थित संकट मोचन मंदिर में अपनी बेटी के जन्मदिवस के मौके पर पूजा कर रहा था। उस समय भी मेरी खोपड़ी उड़ा देने की धमकी दी गई थी। जिसका आडियो क्लिप उपलब्ध है।


टन्नू सिंह पहले भी अपराधिक मामलों में जेल जा चुका है। 3 महीने से लगातार महाविद्यालय परिसर में आकर इसके और इसके गुर्गों द्वारा उपद्रव मचाया जा रहा है। इसके पहले भी कई बार इनके परिवार के सदस्यों और इनके साथ में रहने वाले असामाजिक तत्वों द्वारा प्रत्यक्ष या परोक्ष रुप से जान से मार देने की धमकी दी जाती रही है। धमकी देने के पीछे कारण यह है कि, जब से डॉ. महातिम सिंह विश्वविद्यालय द्वारा प्रभारी प्राचार्य नियुक्त किए गए है और मैं शिक्षक प्रतिनिधि निर्वाचित होकर शासी निकाय का सदस्य बना है तब से ये लोग महाविद्यालय में उपद्रव कर रहे है। इनके साथ अन्य लोग भी है जो महाविद्यालय परिसर में आकर प्रायः रोज ही गाली-गलौज व धमकी देते रहते है। 5 जुलाई 2025 को जब महाविद्यालय के एक कार्यक्रम में जा रहा था उस समय भी आते-जाते समय मुझे गालियां दी गई। जिसका विडियों भी उपलब्ध है।


 महाराणा प्रताप महाविद्यालय बचाओं संघर्ष समिति नाम के फर्जी संगठन बनाकर उसकी स्वयंभू अध्यक्ष विकास कुमार सिंह, पिता- भुनेश्वर सिंह व उनके साथियों द्वारा लागातार मुझे अपमानित किया जा रहा है। जिसकों में चेहरे से पहचान सकता हूं। आवेदन में अनुरोध किया गया हैं कि, प्रत्यक्ष तथा परोक्ष के अलावे अब मोबाइल पर जान से मारने की धमकी देने, सर्वाजनिक रुप से अपमानित करने तथा महाविद्यालय के प्रशासनिक कार्यों में सहयोग करने से जबरन रोकने के मामले को देखते हुए सुसंगत धाराओं में FIR दर्ज किया जाए। जिसका प्रतिलिपि एसपी कैमूर और डीएसपी मोहनिया को भी दिया गया हैं।



कैमूर से प्रमोद कुमार की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp