Join Us On WhatsApp

सर्दियों में रोज नहाना खतरे में डाल सकता है आपकी सेहत?

सर्दियों में बार-बार गर्म पानी और साबुन से त्वचा की नेचुरल नमी और गुड बैक्टीरिया खो सकते हैं, जिससे खुजली, रूखापन और एक्जिमा जैसी समस्याएं हो सकती हैं। इसलिए एक दिन छोड़कर नहाना और नहाने के बाद मॉइस्चराइज़र लगाना बेहतर विकल्प माना जाता है।

Can bathing every day in winter put your health at risk?
सर्दियों में रोज नहाना खतरे में डाल सकता है आपकी सेहत?- फोटो : Darsh News

सर्दियों का मौसम आते ही एक सवाल अक्सर लोगों के मन में उठता है—क्या ठंड में रोज नहाना चाहिए या नहीं? यह सवाल सिर्फ आदत से जुड़ा नहीं है, बल्कि त्वचा और सेहत से भी गहराई से जुड़ा हुआ है। विशेषज्ञों और त्वचा रोग विशेषज्ञों की मानें तो सर्दियों में रोज नहाना हर किसी के लिए जरूरी नहीं होता, और इसके पीछे ठोस वैज्ञानिक कारण हैं।हमारी त्वचा पर प्राकृतिक तेलों (नेचुरल ऑयल्स) की एक सुरक्षात्मक परत होती है, जो त्वचा को नमी प्रदान करती है और उसे मुलायम बनाए रखती है। सर्दियों में हवा पहले से ही शुष्क होती है। ऐसे में अगर रोज गर्म पानी और साबुन का इस्तेमाल किया जाए, तो यह प्राकृतिक तेल नष्ट हो जाते हैं। रिसर्च बताती है कि इसका नतीजा खुजली, रूखापन, त्वचा में दरारें और एक्जिमा जैसी समस्याओं के रूप में सामने आ सकता है। इतना ही नहीं, हमारी त्वचा पर मौजूद “गुड बैक्टीरिया” भी शरीर की रक्षा प्रणाली का अहम हिस्सा होते हैं। ये बैक्टीरिया हानिकारक कीटाणुओं से लड़ने में मदद करते हैं। बार-बार नहाने और ज्यादा रगड़ने से यह प्राकृतिक सुरक्षा कवच कमजोर हो सकता है, जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है।

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार पर बड़ा बयान, गया में बोले विधानसभा अध्यक्ष डॉ. प्रेम कुमार

डॉक्टरों का सुझाव है कि अगर आप सर्दियों में नहाते हैं, तो बहुत ज्यादा गर्म पानी से बचें। 5 से 10 मिनट तक गुनगुने पानी से नहाना पर्याप्त होता है। लंबे समय तक गर्म पानी के संपर्क में रहना त्वचा के लिए नुकसानदायक हो सकता है। हालांकि इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि सफाई को नजरअंदाज कर दिया जाए। भारत जैसे देश में, जहां धूल और प्रदूषण अधिक है, रोजाना साफ-सफाई जरूरी है। अगर आप रोज पूरा स्नान नहीं करना चाहते, तो उन हिस्सों की सफाई जरूर करें जहां पसीना और बैक्टीरिया ज्यादा पनपते हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, सर्दियों में एक दिन छोड़कर नहाना (Alternate Days) त्वचा के लिए बेहतर विकल्प हो सकता है। नहाने के तुरंत बाद मॉइस्चराइज़र, तेल या लोशन लगाना न भूलें, ताकि त्वचा की नमी बनी रहे। सर्दियों में रोज नहाना आपकी सेहत से ज्यादा आपकी त्वचा के प्रकार और व्यक्तिगत पसंद पर निर्भर करता है। अगर आपकी त्वचा बहुत ज्यादा ड्राई है, तो रोज नहाने की आदत से दूरी बनाना ही समझदारी हो सकती है।

यह भी पढ़ें: शराबबंदी की पोल! कांग्रेस दफ्तर के बाहर शराब के रैपर, सांसद ने उठाए गंभीर सवाल

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp