भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही थी, जिसमें भारतीय खिलाड़ियों ने इंग्लैंड का सूपड़ा साफ कर दिया. बता दें कि, कुल 142 रनों से इंग्लैंड को मात दी. इस तरह भारतीय टीम ने 3 वनडे मैचों की सीरीज में 3-0 से जीत दर्ज की. वहीं, इस जीत के बाद भारतीय टीम के कैप्टन कूल रोहित शर्मा ने अपनी प्रतिक्रिया दी. एक हिंदी न्यूज चैनल की माने तो, रोहित शर्मा ने कहा कि, जीत के बाद बेहद खुश हूं, हम जानते थे कि हमारे सामने क्या-क्या चुनौती है. मेरे मतलब मैं इसके बारे में कुछ कर नहीं सकता था. इस जीत का क्रेडिट हमारे गेंदबाजों को जाता है. हमारे गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया.
इसके साथ ही रोहित शर्मा ने अपने आउट होने पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि, महज दूसरी गेंद थी, हल्का सा किनारा लगा, उसमें कुछ कर नहीं कर सकता था. मुझे नहीं लगता कि इस सीरीज में हमने कोई गलतियां की. हालांकि, इसके बावजूद कई चीजें हैं, जिसे हम बेहतर करना चाहेंगे, लेकिन मैं यहां उन चीजों के बारे में बातें नहीं करूंगा. बताते चलें कि, इससे पहले भारतीय टीम ने 5 टी20 मैचों की सीरीज में अंग्रेजों को 4-1 से हराया था. बहरहाल, अब 3 वनडे मैचों की सीरीज में जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लैंड टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है.
याद दिला दें कि, पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 50 ओवर में 356 रनों का स्कोर बनाया. भारत के लिए शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 102 गेंदों पर 112 रन बनाए. जबकि विराट कोहली ने 55 गेंदों पर 52 रनों की पारी खेली. इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने 64 गेंदों पर 78 रनों का योगदान दिया. बहरहाल, भारत के 356 रनों के जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 34.2 ओवर में 214 रनों पर सिमट गई. इंग्लैंड के टॉम बेंटन और गस अटकींसन ने सबसे ज्यादा 38-38 रन बनाए. वहीं, भारत के लिए अर्शदीप सिंह के अलावा हर्षित राणा, अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या ने 2-2 विकेट लिए. कुलदीप यादव को 1 कामयाबी मिली.