Daesh NewsDarshAd

यशस्वी की फील्डिंग पर कप्तान रोहित शर्मा गुस्साए, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

News Image

मेलबर्न में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच का पहला दिन बेहद खास रहा. मैदान में खिलाड़ियों के बीच कई तरह की गतिविधियां देखने के लिए मिला. एक तरफ जहां सैम कोंस्टस से विराट कोहली को भिड़ना महंगा पड़ गया और अब भारी जुर्माना देना पड़ेगा. तो वहीं दूसरी ओर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा गुस्से में दिखे. बता दें कि, भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के पहले दिन मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने दमदार शुरुआत कर ली है. 

वहीं, दिन के खेल की समाप्ति तक ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 311 रन बना लिए. इधर, ऑस्ट्रेलिया के लिए शुरू के चार बल्लेबाजों ने धुआंधार खेल दिखाते हुए दमदार अर्धशतकीय पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया की इस तूफानी बैटिंग को देखकर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भी काफी हैरान परेशान नजर आए.

यही कारण है कि यशस्वी जायसवाल की फील्डिंग पर कप्तान रोहित शर्मा गुस्सा करते हुए देखे गए, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, हुआ ये था कि जब रविंद्र जडेजा मार्नस लाबुशेन के खिलाफ गेंदबाजी कर रहे थे तो रोहित शर्मा शर्मा स्लिप में खड़े थे. वहीं यशस्वी फॉरवर्ड शॉर्ट लेग पर फील्डिंग कर रहे थे, तभी कप्तान को उनकी एक गलती नजर आ गई.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image