Join Us On WhatsApp

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के खिलाफ केस, जानें पूरा मामला..

Case in court against Union Minister Giriraj Singh, know the

Desk- केंद्रीय कपड़ा मंत्री और बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह  के खिलाफ परिवार पत्र दायर किया गया है. हिंदू स्वाभिमान यात्रा के दौरान दिए गए भाषण को लेकर  AIMIM के इम्तियाज आलम ने किशनगंज व्यवहार न्यायालय में परिवाद दायर करवाया है.

 इम्तियाज आलम के साथ ही  एआईएमआईएम के दर्जनों कार्यकर्ता किशनगंज व्यवहार न्यायालय परिसर में पहुंचे थे. मीडिया से बात करते हुए इन कार्यकर्ताओं ने कहा कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने  हिंदू स्वाभिमान यात्रा के दौरान सभा में मौजूद लोगों को भड़काने की नीयत से आपराधिक साजिश के तहत उन्होंने बांग्लादेशी घुसपैठ के साथ-साथ हमारी धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला बयान दिए थे. वो हिन्दू मुस्लिम सभी लोगों से अपील करते हैं कि ऐसे नेताओं के बयान की निंदा करें अन्यथा येलोग यहां के वातावरण को दूषित कर देंगे.

बताते चलें कि भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह हिंदू स्वाभिमान यात्रा भागलपुर से किशनगंज तक की थी. किशनगंज की सभा में उन्होंने बांग्लादेशी घुसपैठ सहित अन्य मुद्दों को लेकर विवादित बयान दिया था.उनकी यात्रा जब शहर के गांधी चौक पर पहुंची तो मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने स्वाभिमान यात्रा में शामिल लोगों को आगे बढ़ने को कहा, जिसे देख केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह गुस्से में आ गए और बीच सड़क पर ही हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे. इसके बाद उन्होंने अलपसंख्यकों के खिलाफ कई अपत्तिजनक बातें भी कीं, जिसका विरोध जारी है.इसके बाद एआईएमआईएम के नेताओं ने कोर्ट में परिवार पत्र दायर किया है.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp