कटिहार: बिहार के सिमांचल इलाके में इन दिनों पुलिस की लगातार कार्रवाई के बावजूद अवैध तरीके से पशुओं की तस्करी नहीं रुक रही है। पशु तस्करी में पुलिस की मदद करने के लिए कई सामाजिक संगठन भी सामने आए लेकिन इस बीच एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। कुछ असामाजिक तत्वों ने इन सामाजिक संस्थाओं का सदस्य होने का दिखावा कर तस्करी को बढ़ावा देना शुरू कर दिया। अब इस मामले के सामने आने के बाद बजरंग दल और गौ रक्षा समिति के सदस्यों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
मिली जानकारी के अनुसार कटिहार के मुफस्सिल थाना की पुलिस ने एक 43 मवेशी के साथ एक ट्रक जब्त किया। मामले की जांच के दौरान सामने आया कि गौ तस्करी रोकने वाले संगठन का सदस्य होने का दावा करते हुए कुछ लोगों ने जबरन रूपये की वसूली की और फिर उन्हें आगे बढने दिया। फ़िलहाल पुलिस सभी मवेशियों को अपनी अभिरक्षा में मेडिकल जांच करवा रही है। वहीं इस मामला के सामने आने के बाद बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों ने पुलिस पर पशु तस्करी करने वाले और उनका साथ देने वाले असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें - NEET छात्रा मौत मामले में IG पहुंचे गर्ल्स हॉस्टल, राजनीतिक दलों ने भी....
मामले में कटिहार के एएसपी अभिजित सिंह ने बताया कि मुफस्सिल थाना की पुलिस ने भट्ट टोला से 43 गाय लादे एक ट्रक को जब्त किया है साथ ही 6 लोगों के विरुद्ध मामला भी दर्ज किया है। पुलिस अब पशु तस्करी करने वाले गिरोह की तलाश में जुट गई है साथ ही विभिन्न सामाजिक संगठन के सदस्य होने का दावा कर पशु तस्करी में सहयोग करने वाले लोगों की भी पहचान करने में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें - तेजस्वी ने पार्टी नेताओं के साथ बैठक कर बनाई आगे की रणनीति, संजय से दिखी दूरी जबकि...
कटिहार से असद्दुर रहमान की रिपोर्ट