Patna :- बिहार का मौसम बदला हुआ है इसलिए आम लोगों को अलर्ट रहने की जरूरत है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार राज्य के कई जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश बीती रात से ही हो रही है.
बताते चले की मौसम विभाग ने गुरुवार की शाम में ही राज्य के अधिकांश जिलों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया था. इसके अनुसार कई जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश और वज्रपात की संभावना जताई थी.वहीं आज 18 अप्रैल को बिहार के 32 जिलों में बारिश होने की संभावना जताई गई है और 12 जिलों के लिए तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. बेगूसराय, लखीसराय, मुंगेर वैशाली समेत कई जिलों में बीती रात से ही तेज आंधी के साथ बारिश हो रही है. बारिश की वजह से काफी नुकसान भी हुआ है. वही आम लोगों को मौसम विभाग ने सावधान रहने की अपील की है, क्योंकि पिछली बार तेज आंधी और वज्रपात की वजह से 60 से ज्यादा लोगों की मौत अलग-अलग जिलों में हुई थी.