Daesh NewsDarshAd

सलमान खान की 'सिकंदर' पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची ! 30 मार्च को होगी रिलीज

News Image

बॉलीवुड के दबंग यानी कि सलमान खान ईद पर अपने फैंस के लिए एक बार फिर बड़ा तोहफा लेकर आ रहे हैं. सलमान खान की 'सिकंदर' ईद के मौके पर रिलीज हो रही है, जिसको लेकर उनके फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड दिख रहे हैं. बता दें कि, 25 मार्च से एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. हालांकि, इस बीच यह भी खबर सामने आई है कि, फिल्म पर सेंसर बोर्ड की कैंची चली है. केंद्रीय फिल्‍म प्रमाणन बोर्ड ने फिल्म को पास तो कर दिया है. लेकिन, फिल्‍म में छोटे-मोटे बदलाव किए हैं और कोई कट नहीं लगाया है.

जानकारी के मुताबिक, सेंसर बोर्ड ने इसे UA 13+ सर्टिफ‍िकेट के साथ रिलीज की मंजूरी दे दी है. एआर मुरुगादॉस के डायरेक्‍शन में बनी 'सिकंदर' को साजिद नाडियाडवाला ने 'नाड‍ियाडवाला एंड ग्रैंडसन्‍स' के बैनर तले प्रोड्यूस किया है. तो वहीं, 'बॉलीवुड हंगामा' की रिपोर्ट की माने तो, बीते शुक्रवार, 21 मार्च को सेंसर बोर्ड ने 'सिकंदर' के थिएट्रिकल ट्रेलर और फाइनल कट दोनों को एकसाथ पास कर दिया था. 'सिकंदर' का ट्रेलर 3 मिनट और 38 सेकंड लंबा है. CBFC ने 'सिकंदर' के निर्माताओं से फ‍िल्‍म में मामूली बदलाव करने को कहा है. इसमें शुरुआती सीन में ही 'होम मिनिस्टर' से 'होम' शब्द को म्यूट करने के लिए कहा गया है. इसके साथ ही फिल्‍म में जहां भी यह शब्‍द आता है, उसे भी म्‍यूट करने को कहा गया है.


इसके साथ ही फिल्‍म के एक और सीन में जहां एक राजनीतिक पार्टी के होर्डिंग द‍िखाए गए हैं, सेंसर बोर्ड ने उस सीन्‍स को ब्‍लर करने यानी धुंधला करने के लिए कहा गया. यहां खास बात यह है कि निर्माताओं से फिल्‍म में किसी सीन को कट करने के लिए नहीं कहा गया. इसलिए, सभी एक्शन सीन्‍स जस के तस बिना किसी बदलाव के पास हो गए हैं. सेंसर बोर्ड से मामूली दो बदलाव के साथ ही 'सिकंदर' र‍िलीज सर्टिफ‍िकेट सौंप दिया गया. इधर, सेंसर सर्टिफ‍िकेट के मुताबिक, फ‍िल्म की लंबाई 150.08 मिनट है. यानी रनटाइम 2 घंटे 30 मिनट और 8 सेकंड है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image