Daesh NewsDarshAd

चंपारण की बेटी बनी जज, मिल रही है बधाई और शुभकामनाएं..

News Image

Motihari - पूर्वी चंपारण की तन्नू कुमारी ने बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित न्यायिक परीक्षा में पास कर जज बनने में सफलता पाई है, इसके बाद उन्हें बधाई और शुभकामनाएं देने वालों का ताँता लगा हुआ है.

 पूर्वी चंपारण जिले के घोड़ासहन अंतर्गत प्रखंड के बिजबनी निवासी सुरेश कुमार मेहता एवं सीमा देवी की पुत्री तन्नू कुमारी ने Bpsc  की 32 वीं ज्यूडिशियल सर्विस परीक्षा में सफलता प्राप्त कर जज बन कर नाम रौशन की है।तन्नू कुमारी बचपन से हीं काफ़ी कुशाग्र बुद्धि की है, उसका प्राथमिक शिक्षा घोड़ासहन से हुआ है, कुशवाहा नगर मोतिहारी में रह कर मैट्रिक तक की.आगे की पढ़ाई केंद्रीय विद्यालय मोतिहारी से की है एवं लॉ की पढ़ाई चाणक्य लॉ यूनिवर्सिटी पटना से की है।
जज की परीक्षा में सफलता के बाद परिवार सहित उसके गांव व ननिहाल माझार, तुरकौलिया में परिजन खुशी मना रहें है।वही बधाई देने वालों में रामपुकार सिन्हा, खुशबू कुमारी, प्रभावती देवी, सुभाष सिंह कुशवाहा, ई.रमेश पासवान, विनोद कुमार, कौशल कुमार, राजेश सिन्हा, धीरेन्द्र कुमार सिंह, राजकुमार सिंह, दिब्यांजलि, पुष्पक कुमार, देवेंद्र कुमार, नरेश कुमार यादव, मनीष कुमार, रूचि कुमारी, शंकर साह, सुरेन्द्र प्रसाद कुशवाहा, ललन सिन्हा, लालबाबू महतो आदि लोग मुख्य रूप से थे।

 मोतिहारी से प्रशांत की रिपोर्ट 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image