Join Us On WhatsApp

चैम्पियन मैग्नस कार्लसन को विश्व रैपिड और ब्लिट्ज शतरंज से किया गया बाहर, क्या है वजह ?

Champion Magnus Carlsen was excluded from World Rapid and Bl

पांच बार के विश्व चैम्पियन मैग्नस कार्लसन से जुड़ी बड़ी खबर आ गई है. मैग्नस कार्लसन पर जुर्माना लगाया गया और साथ ही विश्व रैपिड और ब्लिट्ज शतरंज से बाहर भी कर दिया गया है. वहीं, इस बड़े फैसले को लेकर कहा जा रहा है कि, मैग्नस कार्लसन ने फिडे के ड्रेस कोड का उल्लंघन करके जींस पहन लिया था. जिसके कारण यह बड़ा निर्णय लिया गया. बता दें कि, मैग्नस कार्लसन पर 200 डॉलर का जुर्माना जींस पहनने के कारण लगाया गया है. जानकारी के मुताबिक, टूर्नामेंट के नियमों के अनुसार जींस पहनना मना है. 

बता दें कि, मैग्नस कार्लसन ने तुरंत कपड़े बदलकर आने का अनुरोध मानने से इनकार कर दिया तो उन्हें अयोग्य करार दिया गया. उन्होंने अगले दिन ड्रेस कोड का पालन करने पर रजामंदी जताई लेकिन कहा कि, वह तुरंत नहीं बदलेंगे. इधर, फिडे ने एक बयान में कहा कि, ड्रेस कोड के नियम खिलाड़ियों को भली भांति बता दिए गए थे. फिडे ने सोशल मीडिया प्लेफॉर्म एक्स पर साझा किये गए बयान में कहा कि, 'ड्रेस कोड के नियम फिडे खिलाड़ियों के आयोग के सदस्यों ने बनाये हैं जिसमें पेशेवर खिलाड़ी और विशेषज्ञ हैं. ये नियम बरसों से हैं और सभी प्रतिभागियों को इसके बारे में भली भांति पता है. हर टूर्नामेंट से पहले उन्हें इसकी जानकारी दी जाती है.'

इसमें यह भी कहा गया कि, 'फिडे यह सुनिश्चित करता है कि खिलाड़ियों के रहने का स्थान आयोजन स्थल के बहुत पांस हो ताकि उन्हें नियमों का पालन करने में सुविधा हो.' इसमें कहा गया, 'मैग्नस कार्लसन ने जींस पहनकर ड्रेस कोड के नियम का उल्लंघन किया. इतने लंबे समय से चले आ रहे नियमों में यह साफ है कि जींस पहनना निषिद्ध है. मुख्य पंचाट ने कार्लसन को इसके बारे में बताया और 200 डॉलर का जुर्माना लगाया. उनसे कपड़े बदलने का अनुरोध किया गया जो उन्होंने नहीं माना. इस वजह से उन्हें अयोग्य करार देना पड़ा.' बता दें कि, इससे पहले रूस के ग्रैंडमास्टर इयान नेपोम्नियाश्चि ने भी इस नियम का उल्लंघन किया था लेकिन वह कपड़े बदलकर लौट आये जिससे उन्हें बाहर नहीं किया गया था.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp