चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का इंतजार फैंस लंबे समय से कर रहे हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि, मैच को लेकर शेड्यूल आज जारी किया जा सकता है. बता दें कि, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरूआत 19 फरवरी 2025 से 9 मार्च 2025 तक किया जाएगा. वहीं, टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान के पास है. बता दें पाकिस्तान ने तीन महीने पहले ही टूर्नामेंट का ड्राफ्ट शेड्यूल आईसीसी को भेज दिया था. जानकारी के अनुसार, भारत और पाकिस्तान का मैच लाहौर में रखा गया था. हालांकि, सुरक्षा कारणों से भारत ने अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया.
इसके बाद बीसीसीआई और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच लंबे समय तक टकराव चला. पिछले दिनों हुई गतिविधियों पर नजर डालें तो, भारत ने टूर्नामेंट के लिए हाइब्रिड मॉडल का प्रस्ताव रखा था, जिसे शुरुआत में पीसीबी ने ठुकरा दिया. लेकिन, कुछ समय पहले पाकिस्तान ने अपनी शर्तों के साथ इस मॉडल को स्वीकार कर लिया. वहीं, समझौते के तहत, टूर्नामेंट के कुछ मैच पाकिस्तान में और भारतीय टीम के मैच दुबई में खेले जाएंगे. समझौते के मुताबिक, चैंपियंस ट्रॉफी के कुल 10 मैच पाकिस्तान में आयोजित होंगे. वहीं भारतीय टीम के सभी मैच दुबई में खेले जाएंगे.
जानकारी के मुताबिक, अगर भारतीय टीम सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंचती है, तो ये मुकाबले भी दुबई में होंगे. वहीं, अगर भारतीय टीम नॉकआउट से पहले बाहर हो जाती है, तो सेमीफाइनल और फाइनल पाकिस्तान के लाहौर और रावलपिंडी में आयोजित किए जाएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले कई दिनों से शेड्यूल के एलान की चर्चा हो रही है. हालांकि, आईसीसी की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.