Daesh NewsDarshAd

आज से चैंपियंस ट्रॉफी की शुरूआत, पाकिस्तान के साथ दुबई में भी होंगे मुकाबले

News Image

आखिरकार जिस घड़ी का इंतजार तमाम क्रिकेट फैंस को था, वह आ ही गया. आज से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरूआत हो गई है. पाकिस्तान के लाहौर, कराची और रावलपिंडी में चैंपियंस ट्रॉफी के मैच खेले जाएंगे. इसके अलावा दुबई में भी कई मुकाबले होंगे, जिसमें भारतीय टीम खेलती हुई नजर आएगी. वहीं, यहां गौर करने वाली बात यह भी है कि, आईसीसी टूर्नामेंट की वापसी पाकिस्तान में करीब 3 दशक के बाद हो रही है. याद दिला दें कि, आखिरी बार पाकिस्तान ने किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी साल 1996 में की थी, जब पाकिस्तान ने भारत और श्रीलंका के साथ मिलकर वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन किया था.चर्चा जोरों पर है कि, पाकिस्तान के लिए ये आईसीसी टूर्नामेंट किसी जीवन रक्षक दवा से कम नहीं है, क्योंकि कुछ साल पहले तक पाकिस्तान में इंटरनेशनल क्रिकेट का आयोजन भी नहीं होता था. दरअसल, 2009 में पाकिस्तान में श्रीलंका की टीम बस पर आतंकी हमला हो गया था. इसके बाद से करीब एक दशक तक पाकिस्तान में आईसीसी इवेंट तो छोड़िए द्विपक्षीय क्रिकेट भी देखने को नहीं मिली. हालांकि, जैसे-जैसे समय गुजरा तो कुछ टीमें पाकिस्तान जाने लगीं. हालांकि, सुरक्षा कारणों से इस बीच न्यूजीलैंड ने अपना दौरा सीरीज शुरू होने से पहले कैंसिल कर दिया था, लेकिन अब सिर्फ भारत ही एक ऐसा देश है, जो क्रिकेट के लिए पाकिस्तान नहीं जाता.
बता दें कि, यही कारण है कि चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान के पास है, लेकिन टीम इंडिया अपने सभी लीग मैच दुबई में खेलेगी. सेमीफाइनल मैच भी दुबई में खेला जाएगा और अगर भारत फाइनल में पहुंचता है तो फाइनल भी दुबई में ही आयोजित होगा. वहीं, अगर बात टूर्नामेंट के पहले मैच की करें तो पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच आगाज मैच खेला जाएगा. याद दिला दें कि, हाल ही में दोनों टीमें त्रिकोणीय वनडे सीरीज में नजर आई थीं. इस सीरीज के फाइनल में और लीग मैच में पाकिस्तान को न्यूजीलैंड से ही हार मिली थी. ऐसे में अब ये साख की लड़ाई है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image