Khagaria :-दिल्ली विधान सभा चुनाव में बिहार के खगड़िया निवासी चंदन चौधरी ने भी जीत दर्ज की है।चंदन बीजेपी के टिकट पर संगम विहार से चुनाव लड़े थे।जहां उन्होंने ने आप प्रत्याशी को हराकर जीत हासिल की है.
चंदन के जीत पर उनके पैतृक गांव खगड़िया के चकप्रयाग में जश्न का माहौल है।उनके रिश्तेदार और ग्रामीणों ने एक- दूसरे को रंग और अबीर लगाए और एक- दूसरे को लड्डू खिलाकर अपनी खुशियों का इजहार किया।इस दौरान ग्रामीण जय श्री राम के नारे भी लगाए।ग्रामीणों ने बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से चंदन चौधरी को मंत्री बनाने की मांग की।चंदन के चचेरे भाई शशिकांत चौधरी ने कहा कि चंदन चौधरी पूर्व में MCD के चुनाव भी जीते थे।वह बीजेपी के कर्मठ कार्यकर्ता हैं।
बताते समय से चंदन खगड़िया से नौकरी करने दिल्ली गए। वहां प्राइवेट जॉब करने के साथ- साथ राजनीति में भी समय देने लगे।जिसका परिणाम हुआ कि दिल्ली बीजेपी प्रदेश नेतृत्व ने उनपर भरोसा करके उन्हें संगम विहार सीट से अपना उम्मीदवार बनाया। और वह शानदार जीत भी दर्ज किए।हम सबों के लिए यह खुशी का पल है।
खगड़िया से अनीश की रिपोर्ट