Join Us On WhatsApp

चंदन मिश्रा हत्याकांड में पुलिस को मिली सफलता, आरा में मुठभेड़, 2 अपराधियों को पुलिस ने किया...

Chandan Mishra hatyakand mein police ko mili safalta, Ara me
आरा में मुठभेड़, 2 अपराधियों को पुलिस ने मारी गोली- फोटो : Google Image

Ara : आरा में पुलिस, STF और अपराधियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि, चंदन मिश्रा हत्याकांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के दौरान मुठभेड़ हुई। पुलिस को देखते ही अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरू कर दी। वहीं जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की। जिसमें दो बदमाशों को पैर में गोली लगी है। हालांकि, दोनों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल भेजा गया है।


बता दें कि, गुप्त सूचना के आधार पर बिहिया थाना क्षेत्र में पुलिस की टीम छापेमारी के लिए पहुंची थी। पुलिस अधिकारियों के अनुसार चंदन मिश्रा हत्याकांड के पीछे संगठित आपराधिक गिरोह का हाथ है। जिसकी तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही थी। वहीं मंगलवार को मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। अपराधी छिपकर बैठे थे और पुलिस को देखते ही फायरिंग करना शुरू कर दिया। इस घटना के बाद इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं SP भोजपुर राज ने बताया कि, फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है जल्द ही पूरे गैंग का भंडाफोड़ किया जाएगा।

पारस हॉस्पिटल में हुई चंदन मिश्रा की हत्या

आपको बता दें कि, बीते 17 जुलाई को राजधानी पटना के पारस हॉस्पिटल में भर्ती गैंगस्टर चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हॉस्पिटल के कमरे में ही उसे 5 शूटर्स ने गोलियों से भून डाला था। चंदन की हत्या के पीछे शेरू गैंग का हाथ बताया जा रहा है। पुलिस ने कोलकाता से मेन शूटर तौसीफ समेत 4 को गिरफ्तार किया है।


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp