Patna - बिहार के नीतीश कैबिनेट के निर्धारित बैठक के समय में फेरबदल हुआ है. इसको लेकर मंत्रिमंडल सचिवालय द्वारा अधिसूचना जारी की गई है.
बताते चलें कि 17 दिसंबर को मंत्रिमंडल सचिवालय द्वारा यह अधिसूचना जारी की गई थी कि 20 दिसंबर की शाम 4:00 बजे बिहार की नीतीश कैबिनेट की बैठक आयोजित होगी जिसमें विभिन्न प्रस्तावों पर मुहर लगाई जाएगी, लेकिन अब समय में बदलाव कर दिया गया है और अब यह बैठक 19 दिसंबर गुरुवार को शाम 5:00 बजे होगी. नए समय को लेकर मंत्रिमंडल सचिवालय द्वारा मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, सभी मंत्री, राज्यपाल के प्रधान सचिव,विकास आयुक्त समेत सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को सूचना भेजी गई है.