Daesh NewsDarshAd

मुजफ्फरपुर में महिला की हत्या के बाद शव को ठिकाने लगा रहे थे ठिकाने, तभी ग्रामीणों ने किया बवाल

News Image

Muzaffarpur :- रात के अंधेरे में बोर में बंद करके सबको ठिकाने लगाया जा रहा था जिसे कुछ स्थानीय लोगों ने देख लिया उसके बाद बवाल हो गया, मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

यह मामला बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मुशहरी थाना क्षेत्र के आथर घाट के रमई नगर के पास की है. यहां उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब ग्रामीणों ने एक स्कॉर्पियो कार से महिला की लाश फेंके जाते देखा। ग्रामीणों के अनुसार 4 लोग महिला की हत्या कर शव को इलाके में फेंककर भागने की कोशिश कर रहे थ, लेकिन स्थानीय लोगों ने उनमें से एक वाहन को रोक लिया, जबकि अन्य आरोपी फरार हो गए। देखते ही देखते मौके पर मौजूद ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ गया और उन्होंने पकड़ी गई कार को आग के हवाले कर दिया। 

घटना की सूचना मिलते ही मुशहरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की. पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई कर घटना स्थल से एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है। पुलिस मामले की गहन जांच-पड़ताल शुरू कर दिया है और फरार अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है। फिलहाल महिला की पहचान और हत्या के पीछे की वजहों का खुलासा नहीं हो सका है।

 रिपोर्ट-अरविंद अकेला मुजफ्फरपुर

Darsh-ad

Scan and join

Description of image