Patna :-बिस्कोमान निदेशक मंडल के चुनाव के दौरान पटना में बवाल हो गया. मतदान के दौरान ही दो पक्ष आपस में भिड़ गए, दोनों तरफ से हाथपाई भी हुई.भीड़ को शांत करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. तनाव बढ़ते देख वोटिंग स्थल को पुलिस ने सील कर दिया. बाहरी व्यक्ति को अंदर जाने से रोक दिया गया.
बताते चलें कि इस मतदान को लेकर गांधी मैदान थाना प्रभारी और डीएसपी 2 के साथ कई अधिकारी मौजूद हैं। पटना जिला प्रशासन की ओर से 10 मजिस्ट्रेट और 60 सहायक निर्वाचन पदाधिकारी की तैनाती की गई है।
बताया जा रहा है कि प्रत्याशी और विधायक के समर्थकों के बीच पहले तो अंदर जाने के लिए बहस होने लगा इतने में विधायक जी के बॉडी गार्ड ने एक व्यक्ति के ऊपर हाथ चला दिया, जिसके बाद मामला तूल पकड़ लिया और जमकर मारपीट शुरू हो गई। वही मौके पर पुलिस पहुँच मामले को शांत कराया।
बता दें कि बिस्कोमान के निदेशक मंडल और अध्यक्ष पद के लिए श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में चुनाव हो रहा है। मतदान आज सुबह 80 बजे से शुरू हुआ। तीन बजे मतों की गिनती के बाद रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। इस चुनाव में कुल 33 उम्मीदवार खड़े हैं, लेकिन विशाल सिंह और राजद नेता व पूर्व अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह के बीच कड़ी टक्कर है.