Daesh NewsDarshAd

राम जानकी विवाह झांकी के दौरान बवाल, दो पक्षों के बीच पथराव, कई घायल

News Image

Desk- विवाह पंचमी के अवसर पर राम जानकी विवाह के लिए निकाली गई झांकी के दौरान बवाल हुआ है और दो गुटों में हिंसक झड़प हुई है जिसमें कई लोग घायल हुए हैं.

 यह बवाल दरभंगा जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के गनीपुर तरैनी गांव में हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार राम-जानकी विवाह की झांकी मस्जिद के पास से निकलते समय समुदाय विशेष के लोगों ने पथराव शुरू कर दिया. झांकी में शामिल लोगों ने भी इसका जवाब दिया.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि झांकी जैसे ही पठानटोली मस्जिद के पास पहुंचा, समुदाय विशेष के लोगों ने नारेबाजी करते हुए हंगामा शुरू कर दिया. देखते ही देखते इन लोगों ने पथराव करना शुरू कर दिया. इसके जवाब में झांकी में शामिल लोग भी आमने सामने आ गए. इस झड़प में तीन लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. उन्हें अस्पताल ले जाया गया है.

 वही इस बवाल के बाद पुलिस ने मोर्चा संभाला. मौके पर बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. पुलिस और सिविल प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर कैंप कर रहे हैं.



Darsh-ad

Scan and join

Description of image