Join Us On WhatsApp
BISTRO57

छठ घाटों की होने लगी सफाई प्रशासन भी मुस्तैद

Chath ghato ki hone lgi sfai prshasn bhi mustaid



 दीपावली खत्म हो चुका है और छठ की तैयारी में जिला प्रशासन लग गई है



 पटना के घाटों को प्रशासनिक तौर पर सजाया जा रहा है और बैरिकेटिंग लगाई जा रही है पटना के जेपी सेतु घाट पर हर स्तर पर प्रशासन लगकर पूरी तरीके से साफसफाई कराई जा  रही है वाच टावर लगाया जा रहा है सीसीटीवी लगाए जा रहे है चेंजिंग रूम की व्यवस्था की गई है. गंगा के अंदर  बैरीकेटिंग लगाया जा रहा है उसे बैरिकेटिंग के अंदर ही लोग यहां आएंगे पूजा पाठ करेंगे और अर्घ देंगे बाहर सिर्फ और सिर्फ एनडीआरएफ एसडीआरएफ की टीम रहेगी. पुलिस और प्रशासनिक पदाधिकारी को भी प्रतिनियुक्ति की जारी है युद्ध स्तर पर काम चल रहा है. जेपी सेतु पर लाखों की संख्या में लोग आते हैं छठ में और लगभग यहां पूरी प्रशासनिक कार्रवाई की जा रही है 

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp