Join Us On WhatsApp

छतौनी पुलिस की शर्मनाक करतूत !... बाइक जांच के नाम पर पुलिस की बर्बरता, बाइक सवार महिला के साथ पुलिस जवान की शर्मनाक हरकत... Video Viral

मोतिहारी में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाने वाली एक घटना सामने आई है, जहां छतौनी थाना क्षेत्र के बरियारपुर चीनी मिल के पास पुलिस वाले वाहन चेकिंग के नाम पर एक पति-पत्नी के साथ बदसलूकी करते नजर आए।

Chatouni police ki sharmnak kartut!... Bike janch ke naam pa
छतौनी पुलिस की शर्मनाक करतूत !- फोटो : Darsh News

Motihari : मोतिहारी में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाने वाली एक घटना सामने आई है, जहां छतौनी थाना क्षेत्र के बरियारपुर चीनी मिल के पास पुलिस वाले वाहन चेकिंग के नाम पर एक पति-पत्नी के साथ बदसलूकी करते नजर आए। बताया जा रहा है कि, पुलिस वाले अंधेरे में खड़े होकर वाहन चेक कर रहे थे, तभी एक बाइक पर सवार दंपति वहां से गुजर रहे थे। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन बाइक सवार ने अंधेरा देखकर बाइक रोकने में देर की, जिससे पुलिस वाले भड़क गए और उनके साथ बदसलूकी करने लगे। जब महिला ने इसका विरोध किया, तो पुलिस वाले उनके साथ धक्का-मुक्की करने लगे और जबरन उन्हें गाड़ी में बैठाने की कोशिश करने लगे।

इस दौरान दंपति ने शोर मचाया, जिससे स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और थाने को सूचना दी। इसके बाद थाना प्रभारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक लोग पुलिस वालों से भिड़ गए और घंटों हंगामा हुआ। बाद में कुछ लोगों के समझाने-बुझाने से हंगामा शांत हुआ। बता दे कि, यह घटना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाती है और दर्शाती है कि कैसे पुलिस वाले अपने अधिकारों का गलत इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसी घटनाओं से आम जनता का पुलिस पर से विश्वास उठ सकता है। इसलिए, पुलिस विभाग को अपनी कार्यशैली में सुधार करने और पुलिस वालों को प्रशिक्षित करने की आवश्यकता है।


मोतिहारी से प्रशांत कुमार की रिपोर्ट


ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/Bihar-Weather-Today-Bihar-me-is-jagah-barish-se-tabahi-jaari-2-din-hogi-bhari-barish-dekhen-apne-jile-ka-haal-582480

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp