आइसा राज्य कार्यालय छज्जूबाग में संयुक्त छात्र युवा संगठनों की प्रेस वार्ता आयोजित की गई। प्रेस वार्ता में आइसा आरवाईए , एआईएसएफ,एसएफआई,सामाजवादी छात्र सभा, सोशल जस्टिस आर्मी, डीयूएफआई, एआईवाईएफ, एनएसयूआई, यूथ कॉन्ग्रेस सहीत कई अन्य छात्र युवा संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
30 जनवरी को बीपीएससी अभ्यर्थी भाजपा जदयू कार्यालय का घेराव करेंगे। 31 जनवरी को पटना कॉलेज में छात्र संसद आयोजित करेंगे। इसमें भारी संख्या में बीपीएससी अभ्यार्थी जुटेंगे।प्रेस को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि 70 वीं बीपीएससी परीक्षा में बहुस्तरीय धांधली हुई है। इस बात के सबूत उपलब्ध हैं।दो परीक्षाएं आयोजित की गई है और दोनों में काफी भिन्नता है। परीक्षाओं के प्रश्नपत्र भी स्तरीय नहीं थें। जानबूझ कर निम्न स्तरीय प्रश्न पूछे गए हैं।प्राइवेट कोचिंग संचालकों के साथ आयोग बातचीत करता रहा है लेकिन छात्रों से कोई संवाद नहीं कर रहा है। बीपीएससी अभ्यार्थियों की लड़ाई अब पुरे बिहार भर में फैल गई है। भाजपा जदयू छात्र युवाओं के भविष्य को बर्बाद कर रही है। पेपर लीक सरकारी संरक्षण में हो रहे हैं।हमारी मांग है कि बीपीएससी में हुई धांधली की उच्चस्तरीय जांच हो और परीक्षा को रद्द किया जाए।
प्रेस वार्ता को आइसा राज्य सचिव सबीर कुमार, सह सचिव कुमार दिव्यम, आरवाईए सह सचिव विनय कुमार, पुनीत पाठक, एसएफआई की प्रदेश अध्यक्ष कांति कुमारी, सामाजवादी छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष सूरज यादव, एआईएसएफ के सुधीर कुमार, डीवाईएफआई के मनोज चंद्रवंशी ने सम्बोधित किया।