गोपालगंज: थावे दुर्गा मंदिर में मकर संक्रांति के पावन अवसर पर आस्था और श्रद्धा का भव्य संगम देखने को मिला। परंपरा के अनुसार इस दिन माता थावे वाली को विशेष मसालेदार खिचड़ी का महाभोग अर्पित किया गया। पूजा-अर्चना के उपरांत महाभोग को प्रसाद के रूप में श्रद्धालुओं के बीच वितरित किया गया, जिसे ग्रहण करने के लिए दूर-दराज से आए भक्तों की लंबी कतारें मंदिर परिसर में नजर आईं।
मान्यता है कि मकर संक्रांति पर खिचड़ी महाभोग का सेवन करने से परिवार में सुख-शांति, समृद्धि और आरोग्य की प्राप्ति होती है। इसी विश्वास के चलते हर वर्ष इस अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ थावे मंदिर में उमड़ती है। इस वर्ष भी मंदिर परिसर “जय माता दी” के जयकारों से गूंज उठा और पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा। इस शुभ अवसर पर गोपालगंज के जिला पदाधिकारी पवन कुमार सिन्हा एवं पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी ने भी थावे दुर्गा मंदिर पहुंचकर मां के दरबार में पूजा-अर्चना की और खिचड़ी महाभोग अर्पित किया। दोनों अधिकारियों ने प्रसाद वितरण में भाग लिया और श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
यह भी पढ़ें : पुलिस ने समय रहते नहीं की कार्रवाई, 10 दिन से लापता महिला सहित पूरे परिवार का भयावह अंत
डीएम पवन कुमार सिन्हा ने कहा कि सनातन परंपरा के अनुसार मकर संक्रांति से नए वर्ष की शुरुआत मानी जाती है। उन्होंने मां थावे वाली से जिले की सुख-समृद्धि, शांति और कल्याण की कामना की। वहीं एसपी विनय तिवारी ने मां के चरणों में नमन करते हुए जिलेवासियों की खुशहाली की प्रार्थना की। हाल ही में थावे मंदिर में हुई चोरी की घटना को लेकर उन्होंने बताया कि पुलिस सतर्क है और मामले में कार्रवाई जारी है।
यह भी पढ़ें: जेसीबी नहीं पहुंची, मजदूरों के भरोसे चला अतिक्रमण हटाओ अभियान
एसपी ने स्पष्ट किया कि जिले में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। भू-माफिया, शराब माफिया सहित सभी अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मकर संक्रांति के अवसर पर थावे मंदिर परिसर में भक्ति, उल्लास और आस्था का अद्भुत दृश्य देखने को मिला, जहां श्रद्धालुओं ने मां के दरबार में शीश नवाकर नववर्ष के लिए मंगलकामनाएं कीं।