Chapra - नशाखुरानी गिरोह के खिलाफ जीआरपी ने बड़ी कार्रवाई की है. छपरा कचहरी रेलवे स्टेशन पर GRP द्वारा नशा खुरानी गिरोह के दो सदस्यों को पकड़ा गया है. इन अपराधियों की गिरफ्तारी उस समय हुई जब थावे के लिए खुलने वाली ट्रेन के वक्त जीआरपी के अधिकारी और जवान प्लेटफार्म पर चेकिंग कर रहे थे.
चेकिंग के दौरान एक अपराधी पुलिस बल को देखकर भागने लगा इस पर पुलिस के जवानों ने उसे दौड़कर पकड़ा। पकड़ा गया अपराधी सोनू कुमार पूर्वी चंपारण का निवासी है उसके पास से काफी संख्या में नशीला पदार्थ , नशीली दवाएं,लूट गया मोबाइल और बैग बरामद किया गया है. उसकी निशानदेही पर जीआरपी ने एक अन्य अपराधी को गिरफ्तार किया है. इस अपराधी का नाम विनय शंकर ठाकुर है और वह दरभंगा जिला का रहने वाला है.
इन दोनों ने अपना जुर्म स्वीकार किया है इन दोनों ने बताया कि लोगों को नशीला पदार्थ खिलाकर लूट की घटना को अंजाम देते हैं.
छपरा से पंकज की रिपोर्ट