Chhapra : बिहार में शराबबंदी है लेकिन राज्य के माननीय लोगों को इसकी आदत लग चुकी है। वह भला शराब बंदी को क्या समझे लेकिन बिहार पुलिस भी पूर्ण रूप से शराबबंदी को लेकर काफी जागरुक है और बिहार में पूर्ण शराबबंदी का सख्ती से पालन कर रही है। वहीं सारण के एसएसपी जो अपने सख्त तेवर के लिए जाने जाते हैं वह किसी को भी छोड़ने वाले नहीं है चाहे वह कितने बड़े पद पर ही क्यों ना हो। सारण एसएसपी डॉ. कुमार आशीष को बीती रात इस बात की जानकारी मिली कि छपरा के बाजार समिति के अंदर कुछ माननीय लोग शराब का सेवन खुलेआम कर रहे हैं ।
इस बात की जानकारी मिलते ही सारण एसएसपी डॉ. कुमार आशीष ने इस बात की सच्चाई जानने के लिए एएसपी राम पुकार सिंह को भेजा। एएसपी राम पुकार सिंह ने मुफस्सिल थाना प्रभारी के साथ बाजार समिति में छापेमारी शुरू की तो वहां पर कई माननीय शराब पीते हुए पुलिस की रेड में पकड़े गए। वहां से सभी को गिरफ्तार कर मेडिकल जांच करने के बाद न्यायालय में पेश किया गया है। इस बात की जानकारी एएसपी राम पुकार सिंह ने दी है। इस घटना के बाद बाजार समिति में हड़कंप मचा हुआ है स्थानीय लोगों ने बताया कि, यहां पर अक्सर देर रात तक खुलेआम शराब की पार्टियां होती थी।
उन्होंने बताया कि, गुप्त सूचना से जानकारी मिली थी यहां पर कुछ लोग शराब पी रहे हैं। इस बात की जानकारी मिलने पर उन्होंने वहां पर छापेमारी की तो कई लोग शराब का सेवन करते हुए पकड़े गए हैं। इस रेड में शराब पार्टी करते हुए FCI सारण के बड़े अधिकारी रविकांत गौतम ( एजीएम सीएमआर गोदाम बाजार समिति छपरा) और मशरख के पैक्स अध्यक्ष समेत तीन अन्य व्यक्तियों को शराब पार्टी करते हुए पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
छपरा से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट।
ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/bihar-crime-hathiyar-supplier-giroh-ka-bhandafod-teen-giraftaar-494475