Daesh NewsDarshAd

'छावा' अब OTT पर होने वाली है रिलीज, तारीख भी हुई कंफर्म, जानिए...

News Image

एक्टर विक्की कौशल और एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की फिल्म 'छावा' ने बड़े पर्दे पर धमाल मचाते हुए करोड़ों की कमाई की. अब भी 'छावा' का क्रेज़ दर्शकों के बीच खत्म नहीं हुआ है. ऐसे में फैंस के लिए एक अच्छी खबर भी आ गई है. दरअसल, फिल्म 'छावा' अब बॉक्स ऑफिस के बाद ओटीटी पर भी धमाल मचाने वाली है. बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई करने के बाद और तमाम रिकॉर्ड अपने नाम करने के बाद अब 'छावा' की ओटीटी रिलीज की तारीख भी कंफर्म हो गई है.

जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को, स्ट्रीमिंग दिग्गज नेटफ्लिक्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर 'छावा' की ओटीटी रिलीज की डेट कंफर्म कर दी. जिसके मुताबिक ये शानदार फिल्म 11 अप्रैल को डिजीटल डेब्यू करेगी. स्ट्रीमिंग दिग्गज प्लेटफॉर्म  नेटफ्लिक्स ने फिल्म के पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा है "आले राजे आले, समय में उकेरी गई साहस और गौरव की कहानी का गवाह बनें. 11 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर छावा देखें." वहीं, लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित यह ऐतिहासिक एक्शन फिल्म मराठा साम्राज्य के दूसरे शासक संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है. फिल्म में संभाजी महाराज का आइकॉनिक किरदार विक्की कौशल ने निभाया है.

बता दें कि, फिल्म में अक्षय खन्ना भी मुगल सम्राट औरंगजेब की भूमिका में हैं. फिल्म छावा की कमाई की बात करें तो, मूवी ने दुनिया भर में 790.14 करोड़ रुपये की जबरदस्त कमाई की है और घरेलू बाजार में इसका कलेक्शन 600 करोड़ से ज्यादा है. इसी के साथ ये 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई हैं. इसके अलावा, फिल्म के जबरदस्त बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन ने इसे भारत में अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में भी आठवीं पोजिशन दिलाई हैं. वहीं ओवरऑल हाईएस्ट ग्रॉसिंग भारतीय फिल्मों में ये तेरहवें नंबर पर है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image