Daesh NewsDarshAd

झारखंड की चौथी बार कमान संभालने के बाद हेमंत सोरेन पहुंचे बाबा नगरी, पत्नी कल्पना सोरेन के साथ की पूजा अर्चना..

News Image

Desk - झारखंड विधानसभा में रिकॉर्ड जीत और चौथी बार मुख्यमंत्री पद का शपथ लेने के बाद पहली बार हेमंत सोरेन बाबा नगरी देवघर पहुंचे. उनके साथ उनकी पत्नी और गांडेय विधायक कल्पना सोरेन भी साथ रही.

 मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन ने देवघर बाबा मंदिर में पूजा अर्चना की. इसको लेकर हेमंत सोरेन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से फोटो शेयर करते हुए लिखा कि बाबा बैद्यनाथ समस्त राज्यवासियों को स्वस्थ जीवन, सुख, शांति और समृद्धि प्रदान करें।

 मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आगमन को लेकर देवघर एयरपोर्ट से लेकर बाबा मंदिर तक  झामुमो के कार्यकर्ता और उनके प्रशंसकों की भीड़ लगी रही. एयरपोर्ट पर  सारठ के विधायक उदय शंकर सिंह, संथाल परगना कमिश्नर  लालचंद डाडेल, संथाल परगना आई.जी  क्रांति कुमार, डीआईजी  संजीव कुमार, उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी विशाल सागर, पुलिस अधीक्षक  अजीत पीटर डुंगडूग के द्वारा पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया। इसके पश्चात एयरपोर्ट परिसर में  मुख्यमंत्री  हेमन्त सोरेन जी को गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया। एयरपोर्ट से हुए बाबा मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने पूजा अर्चना की.

 गौतम ठाकुर की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image