Daesh NewsDarshAd

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 4 फरवरी को बुलाई कैबिनेट की बैठक, कई अहम एजेंडो पर लगेगी मुहर

News Image

Patna :- बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कैबिनेट की बैठक की तिथि निर्धारित हो गई है.आगामी 4 फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने  कैबिनेट की बैठक बुलाई है। 

मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हॉल में शाम 4 बजे से मुख्यमंत्री की अध्यक्षता  में कैबिनेट की बैठक शुरू होगी। जिसमें उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा के साथ सभी विभाग के मंत्री और अधिकारी शामिल होंगे. बैठक में विभिन्न विभागों से जुड़े कई अहम प्रस्तावों पर सरकार की मुहर लगने की संभावना है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्यपाल के द्वारा गांधी मैदान में लाखों की नौकरी के सरकारी वादे पर कैबिनेट में फैसला लिया जा सकता है,

 बताते चलें कि इससे पहले नए साल में 10 जनवरी को नीतीश कैबिनेट की बैठक आयोजित हुई थी जिसमें कुल 55 एजेंडो पर मोहर लगी थी. इसमें मुख्यमंत्री प्रगति यात्रा को लेकर कई योजनाओं को मंजूरी दी गई थी. इसको लेकर विपक्षी दलों ने निशाना साधा था.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image