Patna - बिहार के चार विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव हो रहा है इस उप चुनाव में जीत को लेकर दोनों गठबंधन की तरफ से नेता चुनाव प्रचार और जनसंपर्क अभियान में जुटे हैं. इस उपचुनाव को लेकर आज से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मैदान में आ गए हैं. वे आज तरारी और रामगढ़ विधानसभा चुनाव क्षेत्र में सभा को संबोधित करने वाले हैं इसके लिए वे पटना से सभा स्थल के लिए निकल चुके हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ भाजपा के बड़े नेता और लोजपा रामविलास पार्टी के नेता चिराग पासवान भी मौजूद रहेंगे
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज तरारी और रामगढ़ के भाजपा प्रत्याशी के लिए चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं इन दोनों सीट से भाजपा प्रत्याशी मैदान में है वहीं महागठबंधन की तरफ से एक सीट पर भाकपा माले और दूसरी सीट पर राजद चुनाव लड़ रही है. ऐसी संभावना है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बाकी दो सीट बेलागंज और इमामगंज में भी चुनाव प्रचार करेंगे. इन चारों सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होना है और 11 नवंबर की शाम तक चुनाव प्रचार किया जा सकता है.