Join Us On WhatsApp

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना साहिब और बाल लीला गुरुद्वारा में लिया दर्शन

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 359वें प्रकाश पर्व के अवसर पर पटना साहिब और बाल लीला गुरुद्वारा में दर्शन किए। उन्होंने गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से श्रोपां भेंट प्राप्त की, लंगर चखा और पूरे परिसर का भ्रमण कर आशीर्वाद लिया।

Chief Minister Nitish Kumar visited Patna Sahib and Bal Leel
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना साहिब और बाल लीला गुरुद्वारा में लिया दर्शन- फोटो : Darsh News

पटना सिटी: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 359वें प्रकाश पर्व के अवसर पर आज श्री गुरु गोविन्द सिंह जी महाराज के दर्शन करने पटना साहिब गुरु घर का दौरा किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा उन्हें श्रोपां भेंट की और प्रतीक चिन्ह भी प्रदान किया। मुख्यमंत्री ने पटना साहिब गुरु घर में पहुंचकर पूरे परिसर का भ्रमण किया और एक-एक धार्मिक स्थल का दर्शन किया। इसके बाद उन्होंने बाल लीला गुरुद्वारा भी जाकर दर्शन किए। बाल लीला गुरुद्वारा में मुख्यमंत्री ने लंगर का भी स्वाद चखा और श्रद्धालुओं के साथ समय बिताया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस अवसर पर गुरु महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया और कहा कि ऐसे पवित्र मौके हमें मानवता और सेवा भाव की सीख देते हैं। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने बताया कि मुख्यमंत्री का यह दौरा श्रद्धालुओं के लिए भी विशेष रूप से प्रेरणादायक रहा।

यह भी पढ़ें: हेमंत सोरेन और सम्राट चौधरी ने बड़ी ढाका में जताया मंत्री संजय यादव के परिवार के प्रति शोक संवेदना

इस अवसर पर कई प्रशासनिक अधिकारी और स्थानीय समाज के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने गुरुद्वारा परिसर में शांति और अनुशासन बनाए रखने के लिए अधिकारियों से व्यवस्था की जानकारी ली और श्रद्धालुओं के साथ बातचीत भी की। नीतीश कुमार के इस दौरे ने न केवल धार्मिक महत्व को बढ़ाया, बल्कि सामाजिक सद्भाव और संस्कृति के प्रति लोगों में जागरूकता भी जगाई। श्रद्धालुओं ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया और उनके दर्शन को ऐतिहासिक अवसर बताया। इस प्रकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पटना साहिब और बाल लीला गुरुद्वारा दौरा न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण था, बल्कि लोगों के बीच प्रेम, शांति और सेवा के संदेश को भी फैलाने वाला रहा।

यह भी पढ़ें: बेतिया राज की जमीन खाली कराने की कवायद तेज, 6 हजार लोगों को नोटिस

पटना सिटी से मुकेश कुमार की रिपोर्ट।


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp