पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पटना के गांधी मैदान स्थित बिहार सरस मेला-2025 का भ्रमण कर वहां की व्यवस्थाओं, उत्पादों और उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को मेले से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी। बताया गया कि बिहार सरस मेला-2025 का आयोजन 12 दिसंबर से 28 दिसंबर तक किया गया है। मेले में बिहार के साथ देश के विभिन्न राज्यों के हस्तशिल्पी, उत्पादक और उद्यमी अपने सामान की बिक्री कर रहे हैं। हस्तशिल्प, लोककला, कपड़ा, सजावटी वस्तुएं और पारंपरिक व्यंजनों के स्टॉल लोगों को आकर्षित कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने भ्रमण के दौरान कई स्टॉलों को बारीकी से देखा और उत्पादों के बारे में जानकारी ली। उत्पादकों और विक्रेताओं ने बताया कि मेले में लोगों की भीड़ लगातार बढ़ रही है और बिक्री भी अच्छी हो रही है। उन्होंने व्यवस्था की बेहतर तैयारी के लिए सरकार और आयोजकों का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार सरस मेला की अलग पहचान है। यह मेला ग्रामीण उद्यमिता को बढ़ावा देता है और स्थानीय उत्पादों को मंच प्रदान करता है। उन्होंने बताया कि सरकार सतत् जीविकोपार्जन योजना के तहत जीविका दीदियों को प्रोत्साहन दे रही है, जिससे महिलाओं को स्वरोजगार और आजीविका में मजबूती मिल रही है।
यह भी पढ़े : 151 गाड़ियों के काफिले संग पटना पहुंचे भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, सचिव डॉ. चन्द्रशेखर सिंह, जीविका के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी हिमांशु शर्मा सहित कई वरीय अधिकारी मौजूद रहे। गौरतलब है कि बिहार सरस मेला राज्य की संस्कृति, कला और परंपरा को प्रोत्साहित करने के लिए हर वर्ष आयोजित किया जाता है और लोगों के बीच इसे काफी लोकप्रियता हासिल है।
यह भी पढ़े: बिहार में सरकारी शिक्षकों की प्रमाण पत्र जांच, फर्जी पाए जाने पर नौकरी जाएगी