Patna City :-पटना के मालसलामी थाना क्षेत्र के बिंद टोली में एक ढाई वर्षीय बच्चे को पिकअप बैन गाड़ी ने कुचल दिया, परिजन आनन-फानन में उसे नजदीकी अस्पताल में ले गए, पर रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई. हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया, वहीं आसपास के लोगों के भीड़ भी मौके पर जुट गई.
सूचना के बाद मालसलामी थाना की पुलिस और पटना सिटी डीएसपी2 डॉक्टर गौरव कुमार भी घटना स्थल पर पहुंचकर छानबीन की. इस मामले में पटना सिटी डीएसपी2 ने बताया कि जिस गाड़ी से बच्चे की मृत्यु हुई है वह गाड़ी पड़ोस का ही है और फिलहाल पुलिस गाड़ी को जप्त कर ली और ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया है आगे की कार्रवाई की जा रही है.
पटना सिटी से मुकेश की रिपोर्ट