Join Us On WhatsApp

पटना में पड़ोस के पिकअप वैन से ढाई साल के बच्चे की मौत फिर..

Child dies after being hit by neighbour's pickup van in Patn

Patna City :-पटना के मालसलामी थाना क्षेत्र के बिंद टोली में एक ढाई वर्षीय  बच्चे को पिकअप बैन गाड़ी ने कुचल दिया, परिजन आनन-फानन में उसे नजदीकी अस्पताल में ले गए, पर रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई. हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया, वहीं आसपास के लोगों के भीड़ भी मौके पर जुट गई.


 सूचना के बाद मालसलामी थाना की पुलिस और पटना सिटी डीएसपी2 डॉक्टर गौरव कुमार भी घटना  स्थल पर पहुंचकर छानबीन की. इस मामले में पटना सिटी डीएसपी2 ने बताया कि जिस गाड़ी से बच्चे की मृत्यु हुई है वह गाड़ी पड़ोस का ही है और फिलहाल पुलिस गाड़ी को जप्त कर ली और ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया है आगे की कार्रवाई की जा रही है.

 पटना सिटी से मुकेश की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp